Download SSC CHSL Syllabus in Hindi: एसएससी सीएचएसएल सिलेबस पीडीएफ़

SSC CHSL Syllabus in Hindi

SSC CHSL की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी यहाँ से SSC CHSL Syllabus in Hindi (एसएससी सिलेबस) download कर सकते हैं या पढ़ सकते हैं। SSC CHSL का Syllabus सभी अभ्यर्थियों को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। जो अभ्यर्थी SSC CHSL की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करना चाहते हैं उनको सिलेबस अच्छे से पढ़ना चाहिए और फिर उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। 

जैसा आप सभी जानते हैं कि SSC CHSL भारत की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है। प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी इस प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लेते हैं। 

Staff Selection Commission (SSC) एक ऐसा आयोग है जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी पदों को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से भरने का काम करता है। SSC की परीक्षाओं के माध्यम से केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले पदों को भरा जाता है। 

SSC CHSL Kya Hai (एसएससी सीएचएसएल क्या है)

एसएससी सीएचएसएल SSC के द्वारा आयोजित कराए जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा है जिसके माध्यम से भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी विभागों के पदों को भर जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में सरकारी पदों के लिए चयनित किए जाते हैं। 

SSC CHSL की परीक्षा में वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने 12th (intermediate) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। इसके साथ जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है। 18 वर्ष के कम आयु के अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। 


Exam Name SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)
Commission SSC (Staff Selection Commission) कर्मचारी चयन आयोग
Official Website https://ssc.nic.in/Portal/Syllabus
Exam Mode Online (ऑनलाइन)
Exam Medium English or Hindi
Negative Marking Yes (0.25%)
Number of Questions 100 (Marks 200 MCQ Based Questions)
Interview No
Skill Test Yes (Computer Typing Test)
Descriptive Exam Yes
Minimum Qualification 12th



SSC CHSL Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)

SSC CHSL की प्रतियोगी परीक्षा में 100 प्रश्न 4 sections से पूछे जाते हैं। प्रत्येक section से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं। ये section इस प्रकार हैं 
  1. Reasoning (रीज़निंग या तर्कशक्ति परीक्षण)
  2. General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  3. Numerical Aptitude (गणितीय योग्यता)
  4. English Grammar and Comprehension (सामान्य अंग्रेजी)

यह परीक्षा 3 Tier में विभाजित है। 
Tier 1 
  • Reasoning (रीज़निंग या तर्कशक्ति परीक्षण)
  • General Knowledge (सामान्य ज्ञान)
  • Numerical Aptitude (गणितीय योग्यता)
  • English Grammar and Comprehension (सामान्य अंग्रेजी)
Tier 2 
  • Essay Writing (निबंध लेखन) (200-300)
  • Application or Letter Writing (150-200)
Tier 3 

  • Hindi Typing 35 words/minutes 
  • English Typing 25 words/minutes 

SSC CHSL Detailed Syllabus in Hindi (एसएससी सीएचएसएल सिलेबस हिन्दी)

यहाँ  एसएससी सीएचएसएल का विस्तृत सिलेबस दिया गया है। इस सिलेबस में topic-wise विस्तार से अलग अलग विषयों के विषय नैन बताया गया है। 


SSC CHSL Detailed Syllabus for General Awareness (सामान्य ज्ञान सिलेबस)

इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 50 अंकों के होते हैं। ये प्रश्न कठिन और सरल दोनों प्रकृति के होते हैं। 
  • विज्ञान: जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान अंतरिक्ष विज्ञान आदि 
  • इतिहास 
  • भूगोल 
  • राजनीति विज्ञान 
  • अर्थशास्त्र 
  • तत्कालीन मुद्दे 
  • करंट अफेयर्स 
  • खेल कूद 


SSC CHSL Syllabus for English Language and Comprehension (सामान्य अंग्रेजी सिलेबस)

SSC CHSL की परीक्षा में English से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 50 अंकों के होते हैं। 

  • Direct and Indirect Narration 
  • Active and Passive Voice
  • Parts of Speech 
  • Sentence
  • Tense 
  • Articles
  • Sentence Arrangement
  • Subject Verb Agreement 
  • synonyms
  • Antonyms
  • One word substitution
  • Idioms and Phrases
  • Phrasal Verbs
  • Spelling Test (Miss-spelt and Correctly Spelt Words)
  • Cloze Test 
  • Comprehension

SSC CHSL Detailed Syllabus for Numerical Aptitude (गणितीय योग्यता सिलेबस)

इस परीक्षा के अंतर्गत गणितीय योग्यता से 25 प्रश्न विभिन्न भागों से पूछे जाते हैं। इन 25 प्रश्नों के लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

  • सरलीकरण (Simplification )
  • अंक पद्धति (Number System)
  • प्रतिशतता (Percentage)
  • अनुपात समानुपात (ratio and Proportion)
  • समय, चाल, दूरी (Time, Speed, Distance)
  •  (Average)
  • ज्यामिति (Geometry)
  • त्रिकोणमिति (Trigonometry)
  • मेनसुरेशन (Mensuration)
  • लाभ हानि (profit and  Loss)
  • साधारण ब्याज (Simple Interest)
  • चक्रवृद्धि ब्याज (Compound Interest)
  • कार्य और समय (Time and  Work)
  • घातांक एवं करणी (Surds and Indices)
  • समय और पानी की टंकी (Pipe and Cistern)
  • प्रायिकता (probability)
  • ग्राफ (Graph)
  • मिश्रण 
  • नाव और धारा (Boat and Stream)

SSC CHSL Detailed Syllabus for Reasoning and General Intelligence (तर्कशक्ति एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण सिलेबस)

SSC CHSL की परीक्षा में 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए 50 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

  • संख्या क्रम (Number Series)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • वेन आरेख (Venn Diagram)
  • रक्त संबंध (Blood Relations)
  • दिशा (Direction)
  • कथन एवं तर्क (Statements and Arguments)
  • कोडिंग डेकोडिंग (Coding Decoding)
  • Alphabet Series 
  • Word Building 
  • Seating Arrangements 
  • Analogy 
 

SSC CHSL Syllabus For Tier 2 

इस परीक्षा के Tier 2 में विस्तृत (Descriptive) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके अंतर्गत निबंध और पत्र संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं। निबंध 300-400 शब्दों का होना चाहिए इसके साथ ही पत्र या प्रार्थना पत्र (Letter or Application) में से कोई एक लिखना होता है। 

निबंध और पत्र की भाषा आप अपनी इच्छा के अनुसार चुन सकते हैं। भाषा का चयन अभ्यर्थी को फॉर्म भरते समय करना होता है। अभ्यर्थी अपनी सुबिधा के अनुसार अंग्रेजी या हिन्दी में से किसी एक को निबंध या पत्र की भाषा के रूप में चुन सकते हैं । 


SSC CHSL Syllabus For Tier 3

इस Tier के अंतर्गत अभ्यर्थी को skill test यानि typing test देना होता है। यह टायपिंग टेस्ट computer पर लिया जाता है। इस टेस्ट के दौरान अभ्यर्थी को 8000 key depression एक घंटे में पूरे करने होते हैं। 



यह था  SSC CHSL Syllabus जो 3 Tier में बाँटा गया है। इन सभी Tier में अच्छा प्रदर्शन ही आपको सफलता दिला सकता है।
अगर आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल है तो comment box में लिख सकते हैं।   


ये भी पढ़ें 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post