Download UP PGT Hindi Syllabus
UP PGT Hindi Syllabus and Pattern
- हिन्दी साहित्य
- हिन्दी व्याकरण
- भाषा विज्ञान
- काव्यशास्त्र
- संस्कृत साहित्य एवं व्याकरण
UP PGT Hindi Detailed Syllabus (यूपी पीजीटी हिन्दी विस्तृत सिलेबस)
हिन्दी साहित्य का इतिहासः आदिकालीन साहित्य की प्रमुख प्रवृत्तियां, भक्तिकाल, सन्तकाव्य, सूफीकाव्य, रामभक्ति काव्य, कृष्ण भक्ति काव्य, रीतिकाव्य धारा, रीतिबद्ध, रीतिमुक्त, रीतिसिद्ध, भारतेन्दु युग, द्विवेदी युग, छायावाद, प्रगतिवाद, नयी कविता।
गद्य साहित्य का विकास- निबन्ध, नाटक, कहानी, उपन्यास, आलोचना। हिन्दी की लघु विधाओं का विकासात्मक परिचय, जीवनी, संस्मरण, आत्मकथा, रेखाचित्र, यात्रा-साहित्य, गद्यकाव्य एवं व्यंग्य ।
काव्य शास्त्र - अवयव, भेंद, रस, छन्द, अलंकार, काव्यगुण, काव्यदोष, शब्द शक्तियाँ।
भाषा विज्ञान- हिन्दी की उप भाषाएं, विभाषाएं, बोलियां, हिन्दी शब्द सम्पदा, हिन्दी की ध्वनियां।
व्याकरण – हिन्दी की वर्तनी, सन्धि, समास, लिंग, वचन, कारक, विराम चिन्हों का प्रयोग, पर्यायवाची, विलोम, वाक्यांश के लिए एक शब्द, वाक्य शुद्धि, मुहावरा लोकोक्ति।
संस्कृत-साहित्य : (क) संस्कृत साहित्य के प्रमुख रचनाकार एवं उनकी रचनाएं, भास, कालीदास, भारवी, माघ, दण्डी, भवभूति, श्री हर्ष, मम्मट, विश्वनाथ, राजशेखर।
(ख) व्याकरण सन्धि, स्वर संधि, व्यंजन संधि, विसर्ग समास, विभक्ति, उपसर्ग, प्रत्यय, शब्दरूप, धातुरूप, काल अनुवाद।
UP PGT Hindi Previous Papers
1. 'उत्तररामचरित' का प्रधान रस है
(A) शान्त
(B) करुण
(C) शृंगार
(D) वीर
2. 'घड़ों पानी पड़ना' मुहावरा का अर्थ है
(A) घड़े से पानी गिराना
(B) पानी की कीमत समझना
(C) अत्यन्त संकुचित सोचना
(D) अत्यन्त लज्जित होना
3. 'इक्कीसवीं सदी का लड़का' किस कहानीकारकी कृति है ?
(A) क्षमा शर्मा
(B) मोहिनी छाबड़ा
(C) महेश दर्पण
(D) वीरेन्द्र सक्सेना
4. निम्नलिखित में कौन-सी रचना के लेखक का नाम सही नहीं है?
(A) जुलूस रुका है - विवेकी राय
(B) शिखरों के सेतु - शिवप्रसाद सिंह
(C) तुम चंदन हम पानी - विद्यानिवास मिश्र
(D) सदाचार का तावीज - श्रीलाल शुक्ल
5. 'जो कम खर्च करने वाला है' के लिए एक शब्द है
(A) अव्ययी
(B) मितव्ययी
(C) सद् व्ययी
(D) कृपण
6. शेखर जोशी की कहानी है
(A) कर्मनाशा की हार
(B) मेरा पहाड़
(C) पंचलाइट
(D) महुए का पेड़
7. इनमें से एक विदेशी भाषा का शब्द है
(A) कतार
(B) पंक्ति
(C) श्रेणी
(D) शृंखला
8. 'रससूत्र' के किस व्याख्याता ने रस-निष्पति की प्रक्रिया की पुष्टि चित्र तुरंग न्याय के आधार पर की है?
(A) शंकुक
(B) लोल्लट
(C) अभिनवगुप्त
(D) भट्टनायक
9. 'कुवलयमाला कथा' के लेखक है
(A) सोमप्रभ सूरि
(B) उद्योतन सूरि
(C) धर्मसूरि
(D) मुनि जिनविजय
10. 'बूढे मुँह मुहासे' प्रहसन के लेखक हैं
(A) राधाचरण गोस्वामी
(B) राधाकृष्ण दास
(C) खड़ग बहादुर मल्ल
(D) प्रताप नारायण मिश्र
11. निर्गुण भक्तिकाव्य धारा में 'उदासी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन है?
(A) दादू दयाल
(B) रज्जब
(C) श्रीचंद
(D) मलूकदास
12. 'सर्वेस्वराघोषवन्तो बलवन्तो वक्तव्यः' यह कथन किस ग्रन्थ का है?
(A) महाभाष्य
(B) छान्दोग्य उपनिषद
(C) वाक्यपदीय
(D) अष्टाध्यायी
13. 'छोटी,हल्की गोल और किनारेदार थाली दिखाओ' - वाक्य में अपेक्षित है
(A) तीन अल्प विराम और एक पूर्ण विराम
(B) तीन अल्प विराम, एक योजक चिह्न और एक पूर्ण विराम
(C) चार अल्प विराम और एक पूर्ण विराम
(D) चार अल्प विराम, एक योजक चिह्न और एक पूर्ण विराम
14. निम्न उपन्यास में कौन उसके लेखकों के साथ सुमेलित नहीं है?
(A) झीनी झीनी बीनी चदरिया - अब्दुल विस्मिला
(B) पहला पड़ाव- श्रीलाल शुक्ल
(C) भैयादास की माही- भीष्म साहनी
(D) अब्दुल्ला दीवाना - शंकर शेष
15. हिन्दी के मार्सवादी समीक्षक,
(A) आचार्य रामवन शुक्ल
(B) डॉ. जगेन्द्र
(C) डॉ. नामवर सिंह
(D) नंद दुलारे बाजपेयी
16. भारतीय भाषा विज्ञान की प्रसिद्ध 'मुनित्रयी' सम्मिलित नहीं है
(A) पाणिनि
(B) पतंजलि
(C) कात्यायन
(D) भर्तृहरि
17. मीराबाई की उपासना है
(A) माधुर्य भाव
(B) सख्य भाव
(C) दास्य भाव
(D) वात्सल्य भाव
18, विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है
(A) गमन- आगमन
(B) निषिद्ध - विहित
(C) आमिष - सामिष
(D) व्यास- समास
19, बहुवचन की दृष्टि से एक वाक्य शुद्ध है
(A) चिड़िया उड़ गयीं।
(B) चिड़िये उड़ गयीं।
(C) चिड़ियाएं उड़ गयीं।
(D) चिड़ियाँ उड़ गयीं।
20. भक्तिकाल के किस कवि ने बरवै नामिका भेद लिखा है?
(A) रहीम
(B) रसखान
(C) नन्ददास
(D) कृष्णदास
21. 'विज्ञानगीता' किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) नाभादास
(B) तुलसीदास
(C) केशवदास
(D) मलूकदास
22. हिन्दी के किस आचार्य ने 'छल' नामक संचारी भाव को प्रचारित किया?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) देव
(D) भिखारीदास
23. 'संत साहित्य के संबंध में कौन-सा कथन उचित नहीं प्रतीत होता है ?
(A) संत साहित्य एक वैचारिक भूमि पर स्थित है।
(B) रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार यह इस्लामिक आक्रमण से पराजित हिन्दू जनता की असहाय मनःस्थिति का परिणाम है।
(C) संत साहित्य को मात्र भजन पूजन के स्तर पर देखा जा सकता है।
(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार संत साहित्य या भक्ति आन्दोलन भारतीय चिंता धाराका स्वभाविक विकास है।
24. 'अजिर' शब्द का अर्थ है
(A) युवा
(B) आँगन
(C) वार्धक्य
(D) जरावस्था
25. विष्णु प्रभाकर कृत 'आवारा मसीहा' क्या है ?
(A) आत्मकथा
(B) जीवनी साहित्य
(C) रेखाचित्र
(D) यात्रा साहित्य
26. एक वाक्य में अपादान कारक का प्रयोग हुआ है
(A) शिकारी ने तीर से बाघ मारा।
(B) हाथी के द्वारा पेड़ ढाहा गया।
(C) सत्संग से बुद्धि सुधरती है।
(D) लड़का बाजार से लौटा।
27. 'कारण के अभाव में कार्य की उत्पत्ति होना', किस अलंकार का परिचायक है?
(A) श्लेष
(B) विरोधाभास
(C) विभावना
(D) विशेषोक्ति
28. 'स्था' धातु का विधिलिङ् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन
(A) तिष्ठेयुः
(B) तिष्ठाव
(C) तिष्ठत
(D) विष्ठेत
29. 'तुलसीदास चंदन घिसें' निबंध के लेखक है
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) हरिशंकर परसाई
(C) कुबेर नाथ राय
(D) शरद जोशी
30. 'तुम्हारे मुंह में घी- शक्कर' का सही अर्थ होगा
(A) ईश्वर करे, तुम्हारा समाचार सत्य हो
(B) तुम्हारी बातें मीठी लगती है
(C) तुम्हें मिठाई की कभी कमी न हो,
(D) सदैव मीठी बात ही बोला करो
31. संथाली भाषा किस भाषा परिवार से सम्बन्धित है ?
(A) भारोपीय परिवार
(B) द्रविण परिवार
(C) आस्ट्रिक परिवार
(D) चीनी तिब्बती परिवार
32. 'रत्नाकर जोपम कथा' पुस्तक का संबंध किससे है?
(A) महायानी सिद्ध
(B) वज्रयानी सिद्ध
(C) नाथ
(D) जैन
33. जहाँ उपमेय का प्रतिषेध कर उपमान की स्थापना की जाय वहाँ अलंकार है।
(A) उत्प्रेक्षा
(B) रूपक
(C) रूपकातिशयोक्ति
(D) अपहृति
34. निम्न में से कौन-सा शब्द 'उत्तर' का विलोम नहीं है?
(A) प्रश्न
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) अनुत्तर
35. 'अ-कहानी' आन्दोलन के पुरस्कर्ता माने जाते हैं
(A) गंगा प्रसाद 'विमल'
(B) मोहन राकेश
(C) रवीन्द्र कालिया
(D) रमेश बक्षी
36. 'बिहारी अकेले कवि हैं जिन्होंने ग्रामीण संस्कृति के विरुद्ध घृणा की अभिव्यक्ति की है। यह किसका कथन है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ. नगेन्द्र
(D) बच्चन सिंह
37. किस वाक्य में एक वचन का प्रयोग हुआ है ?
(A) लड़के बोले।
(B) लड़के ने कहा।
(C) लड़कों ने कहा।
(D) लड़के ने लड़कों से कहा।
38. निम्न में से कौन-सा 'बहुव्रीहि समास' का उदाहरण नहीं है।
(A) चन्द्रशेखरः
(B) चक्रपाणिः
(C) चन्द्रकान्तिः
(D) राजपुरुषः
39. 'मैं तुमसे टेलीफोन पर बात करूंगा' - इस वाक्य में 'टेलीफोन पर' किस कारक में प्रयुक्त है ?
(A) सम्बन्ध कारक
(E) अधिकरण कारक
(C) कर्म कारक
(D) करण कारक
40. निम्नलिखित में किस रचना और उसकी विधा का नाम सही नहीं है?
(A) ऋण जल धन जल-रिपोर्ताज
(B) क्या भूलूँ क्या याद करूँ -आत्मकथा
(C) आवारा मसीहा- जीवनी
(D) जूठन-संस्मरण
41. 'कबीर का भक्ति आन्दोलन विद्रोहमूलक है, तो गो. तुलसीदास का प्रतिरोधात्मक'- यह विचार व्यक्त करनेवाले विद्वान है
(A) रामचन्द्रशुक्ल
(B) डॉ. नगेन्द्र
(C) डॉ.बच्चन सिंह
(D) डॉ. रामविलास शर्मा
42. बरवै छन्द है
(A) सम मात्रिक
(B) अर्द्ध सम मात्रिक
(C) विषम मात्रिक
(D) अर्द्ध विषम मात्रिक
43, एक में उपसर्ग का प्रयोग है
(A) कुनकुना
(B) कुदरत
(C) कुदन
(D) कुढंग
44. निम्नलिखित में से कौन-सा 'धनुष' का पर्याय नहीं है?
(A) शरासन
(B) असि
(D) पिनाक
(C) कोदंड
45. 'जगत्' शब्द का कौन-सा रूप तीन विभक्तियों में एक सा रहता है?
(A) जगतो:
(B) जगद्भ्याम
(C) जगतः
(D) जगद्भिः
46. मंगलेश डबराल का कविता संग्रह है
(A) ठेले पर हिमालय
(B) पहाड़ पर लालटेन
(C) घास में दुबका आकाश
(D) हरी घास पर क्षण भर
47. जे हाल मिसकीं मकुन तगाफुल दुराय नैना, बनाय बतियाँ - इस प्रसिद्ध पंक्ति के रचनाकार हैं
(A) अमीर खुसरो
(B) कबीर
(C) रज्जब
(D) मलिक मुहम्मद जायसी
48. 'तांबे के कीड़े' नामक लघुनाटक के लेखक हैं
(A) मोहन राकेश
(B) भुवनेश्वर प्रसाद
(C) रामकुमार वर्मा
(D) लक्ष्मीनारायण मिश्र
49. निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है ?
(A) मैं आपका दर्शन करने आया हूँ
(B) मेरे लिए ठंडी बर्फ और गर्म आग लाओ
(C) शब्द केवल संकेत मात्र हैं
(D) मैं आप पर श्रद्धा रखता हूँ
50. एक तत्सम शब्द है
(A) डाकिनी
(C) न्योछावर
(B) तेल
(D) तर्जनी
51. निम्नलिखित में अघोष-महाप्राण ध्वनि है
(A) ख
(B) क
(C) ड
(D) घ
52. दशकुमारचरित के रचनाकार हैं
(A) दण्डी
(B) माघ
(C) बाणभट्ट
(D) कालिदास
53. 'आपने क्या कहा सो मैने नहीं सुना' - वाक्य में अपेक्षित हैं
(A) एक प्रश्न वाचक चिह्न, एक पूर्ण विराम
(B) एक अल्प विराम, एक पूर्ण विराम
(C) एक पूर्ण विराम
(D) एक प्रश्न वाचक चिह्न
54. 'पंत जी कीरचनाओं वीणा' और 'पल्लव' दोनों में अंग्रेजी कविताओं से लिए हुए भाव और अंग्रेजी
भाषा के लाक्षणिक प्रयोग बहुत मिलते हैं - यह कथन किसका है?
(A) डॉ. नगेन्द्र
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) रामविलास शर्मा
(D) डॉ. बच्चन सिंह
55. निम्न में से कौन-सी रचना 'सर्वेश्वरदयाल सक्सेना की नहीं है?
(A) पागल कुत्तों का मसीहा
(B) खूँटियों पर टैंगे लोग
(C) काठ की घण्टियाँ
(D) एक शहर की मौत
56. निम्नलिखित में से एक 'सूर्य का पर्यायवाची है
(A) रस
(B) निचोड
(C) अर्क
(D) सार
57. पहाड़ी हिन्दी का विकास किस अपभ्रंश को माना गया है?
(A) व्राचड़
(B) मागधी
(C) पैशाची
(D) खस
58. 'किसी शुभकार्य को विधिविधान और श्रद्धापूर्वक करना क्या कहलाता है?
(A) प्रार्थना
(B) अभ्यर्थना
(C) अनुष्ठान
(D) मंत्रणा
59. 'किन्नर देश में किस विधा की रचना है ?
(A) निबंध
(B) संस्मरण
(C) रिपोर्ताज
(D) यात्रा-वृत्तान्त
60. रीतिकाल को सर्वप्रथम श्रृंगार काल नाम रखने का सुझाव किसने दिया?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मित्र
(C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामकुमार वर्मा
61. 'चाय' आगत शब्द है
(A) जापानी
(B) चीनी
(C) जर्मन
(D) पुर्तगाली
62. 'जो मर रहा हो' के लिए एक शब्द है।
(A) मुमुक्षु
(C) मुमुक्षा
(B) मुमधु
(D) मुमूर्षा
63. 'नयनों की नीलम की घाटी
जिस रस पन से छाजाती हो
वह काँध कि जिससे अन्तर की
शीतलता ठण्डक पाती हो'
प्रस्तुत पंक्तियाँ कामायनी के किस सर्ग से ली गई हैं?
(A) लज्जा
(B) वासना
(C) श्रद्धा
(D) काम
64. 'चलती चाकी देख के दिया कबीरा रोय
दो पाटन के बीच में साबुत बचा न कोय'
प्रस्तुत दोहे में प्रयुक्त शब्द शक्ति है
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) इनमें से कोई नहीं
65, आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार छायावाद में प्राप्त होने वाली 'प्रतीक शैली' पर किस साहित्य का प्रभाव है?
(A) अंग्रेजी
(B) फ्रांसीसी
(C) बंगला
(D) फारसी
66. 'छायावाद बड़ी सहृदयता के साथ प्रभावसाम्य ही विशेष लक्ष्य रखकर चला है-छायावाद के सम्बन्ध में यह कथन किसका है?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) आचार्य नन्द दुलारे बाजपेयी
(C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) डॉ. शान्तिप्रिय द्विवेदी
67. शौरसेनी अपभ्रंश के अन्तर्गत आनेवाली भाषा नहीं है?
(A) गुजराती
(B) सिन्धी
(C) राजस्थानी
(D) पश्चिमी हिन्दी
68. 'कान्हा शब्द है
(A) तत्सम शब्द
(B) तद्भव शब्द
(C) अर्ध तत्सम
(D) अर्घ तद्भव
69. सोमप्रभ सूरि की रचना है
(A) कुमारपालचरित
(B) कुमारपाल प्रतिबोध
(C) प्रबन्ध चिन्तामणि
(D) भविसयतकहा
70. निम्न में कौन गीति नाट्य नहीं है?
(A) जयशंकर प्रसाद - करणालय
(B) मैथिलीशरण गुप्त - अनघ
(C) धर्मवीर भारती - अंधा युग
(D) सुमित्रानंदन पंत - ज्योत्सना
71. एक वाक्य शुद्ध है
(A) आपकी राय से वह काम जरूरी है
(B) वहाँ मिष्टान की बड़ी दुकान है।
(C) भारत काश्मीर से लगा कर कन्याकुमारी तक फैला है।
(D) उन्होंने बहुत - सी पुस्तकें एकत्रित कर ली हैं।
72. 'बारि' शब्द की द्वितीया विभक्ति द्विवचन है
(A) वारिणि
(B) बारिणी
(C) बारिणः
(D) बारिणा
73. हिन्दी में मुक्त छंद के प्रवर्तक कवि है
(A) अज्ञेय
(B) निराला
(C) मुक्तिबोध (D) धूमिल
74. निम्नलिखित में एक रचना 'राष्ट्रीय सांस्कृतिक धारा' की नहीं है?
(A) हम विषपायी जनम के
(B) सूत की माला
(C) प्रभात फेरी
(D) विसर्जन
75. 'कान पर जूँ न रेंगना' मुहावरा का सही अर्थ क्या है?
(A) कान के पास धीरे से कहना
(B) कान के निकट नहीं सुनाई देना
(C) कान के जू बालों तक जाते हैं
(D) बिल्कुल ध्यान न देना
76. 'जहाँ उपमेय स्वयं अपना उपमान हो' वहाँ अलंकार है
(A) उपमेयोपमा
(B) मालोपमा
(C) व्यतिरेक
(D) अनन्वय
77. 'भाग्य' का पर्यायवाची नहीं है
(A) प्रारब्ध
(B) नीयत
(C) भवितव्य
(D) नियति
78. मनोहर श्याम जोशी का उपन्यास है
(A) कसप
(B) दिल्ली दूर है
(C) मुझे चाँद चाहिए
(D) कितने पाकिस्तान
79. इस बोली में कर्ता कारक की विभक्ति का प्रयोग नहीं होता?
(A) कन्नौजी
(B) बुन्देली
(C) अवधी
(D) मेवाती
80. 'यथाशक्ति' में समास है
(A) अव्ययीभाव
(B) बहुव्रीहि
(C) इन्द्र
(D) तत्पुरुष
81. शांतिप्रिय द्विवेदी कृत 'पख्रिाजक की प्रजा' क्या है?
(A) जीवनी
(B) आत्मकथा
(C) यात्रा साहित्य
(D) रेखाचित्र
82. इनमें से एक का अर्थ 'एतराज' है
(A) विघ्न
(B) विपत्ति
(C) संकट
(D) आपत्ति
83. अन्तःस्थ व्यञ्जन हैं
(A) च, छ, ज, झ
(B) त, थ, द,ध
(C) प, फ, ब, भ
(D) य,र,ल, व
84. निम्नलिखित में से घनानन्द की रचना नहीं है
(A) प्रिया प्रसाद (B) भावना प्रकाश
(C) प्रीति पावस
(D) पक्षी विलास
85. एक की वर्तनी शुद्ध है
(A) अनन्नास
(B) अक्षौहणी
(C) आक्समिक
(D) आकाल
86. 'मधु' शब्द का पंचमी विभक्ति एक वचन में रूप होता है?
(A) मधुने
(B) मधुना
(C) मधोः
(D) मधुनः
87. 'शैशव के सुन्दर प्रभात का मैने नवविकास देखा।
यौवन की मादक लाली में यौवन का हुलास देखा ।।'
पंक्तियाँ किसके द्वारा लिखी गई हैं ?
(A) हरिवंशराय बच्चन
(B) भगवतीचरण वर्मा
(C) विद्यावती कोकिल
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान-
88. 'नरसी जी का मायरा' किसकी रचना है ?
(B) रहीम
(A) हरिदास
(C) मीराबाई
(D) रसखान
89. 'जब तें इत तेंधनश्याम सुजान अचानक ही बलसंग सिधारे कर पै मुखचंद घरे सजनी नित सोचति है तू कहा मन मारे' प्रस्तुत पंक्तियों में किस संचारी
भाव का उल्लेख है?
(A) मोह
(B) स्मृति
(C) ग्लानि
(D) वितर्क
90. अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' द्वारा रचित 'ठेठ हिन्दी का ठाठ' किस विधा की रचना है?
(A) काव्य
(B) नाटक
(C) उपन्यास
(D) अनुवाद
91. 'पुष्य' या 'पुण्ड' को हिन्दी का प्रथम कवि किस आलोचक ने माना है?
(A) राहुल सांकृत्यायन
(B) दशरथ ओझा
(C) राम विलास शर्मा
(D) शिवसिंह सेंगर
92. ज्ञानपीठ पुरस्कार से पुरस्कृत कृति है
(A) कामायनी
(B) पल्लव
(C) परिमल
(D) चिदम्बरा
93. 'निश्चय' शब्द में कौन-सी सन्धि है?
(A) गुण सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) यण सन्धि
(D) विसर्ग सन्धि
94. एक वाक्य शुद्ध है।
(A) तट पर लगे वृक्ष और लताओं से नदी की शोभा बढ़ गयी थी।
(B) सभा में उपस्थित हर एक सदस्यों का यही मत था
(C) ऋषि-मुनि आदियों के द्वारा हमें ज्ञान मिला।
(D) अनसूया अत्रि ऋषि की पत्नी थी।
95. 'भ्रूणहत्या' निबन्ध के लेखक हैं
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) श्यामसुन्दर दास
(C) महादेवी वर्मा
(D) ठाकुर जगमोहन सिंह
96. 'वीणापाणि' में समास है
(A) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(B) कर्मधारय
(D) अव्ययीभाव
97. 'फूल मरे पै मरैन बासू - यह प्रसिद्ध उक्ति किस कवि की है?
(A) दादू
(B) कबीर
(D) जायसी
(C) रैदास
98. 'एक दिन बोलेंगे पेंड़' काव्य संग्रह के रचनाकार है
(A) राजेश जोशी (B) सौमित्र मोहन
(C) शेखर जोशी
(D) अरुण कमल
99. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(A) इंद्रावती - नूर मुहम्मद
(B) हंस जवाहिर - कासिम शाह
(C) चित्रावली - उसमान
(D) मधुमालती - कुतुबन
100. 'समष्टि' शब्द का विलोम क्या है?
(A) समूह
(B)
(C) विशिष्ट
(D) व्यष्टि
101. अष्टाध्यायी के रचनाकार है
(A) वात्स्यायन
(B) पाणिनी
(C) रुद्रट
(D) पतंजलि
102. विलोम की दृष्टि से असंगत है
(A) ऊँट-ऊँटनी
(B) प्राचीन- अर्वाचीन
(C) शूर- भीरु
(D) सांड - सांडिनी
103. मरने के लिए तैयार हो जाना- अर्थ देनेवाला मुहावरा है
(A) सिर पर खून सवार होना
(B) सिर पर भूत सवार होना
(C) सिर पर कफन बांध लेना
(D) आँखों में खून उतरना माना
104. "जिसे तत्काल उचित उत्तर या उपाय सूझ जाए
(A) प्रतिभाशाली
(B) बुद्धिमान
(C) प्रत्युत्तपन्नमति
(D) अक्लमंद
105. 'बचपन की स्मृतियों' के लेखक हैं
(A) महादेवी वर्मा
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) शांतिप्रिय द्विवेदी
(D) राहुल सांकृत्यायन
100. एक में तालव्य ध्वनियों का प्रयोग हुआ है
(A) पापा
(G) मामा
(D) चाचा
107. निलिखित में से कौन-सा अलंकार ग्रंथ नहीं है ?
(A) भाषाभूषण
(B) शिवराज भूषण
(C) ललित ललाम
(D) अंगवर्षण
108. "इतिवृत और आलोचना का समवेत रूप होने से वह इतिहास आज भी प्रकाश स्तम्भ बना हुआ है"
इस कथन में जिस 'इतिहास' की ओर संकेत किया गया है, उसके लेखक है
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) गासाद तासी
(C) मित्र बन्धु
(D) जार्ज ग्रियर्सन
109. निम्नलिखित में अव्ययीभाव समास का उदाहरण है
(A) रातोंरात
(B) कपड़छन
(C) मनमाना
(D) ठकुरसुहाती
110, 'आँखें बिछाना' मुहावरा का सही अर्थ है
(A) प्रायश्चित करना
(B) आँखें धक जाना
(C) उपेक्षा करना
(D) हदय से आदर करना
111. 'निस्सहाय हिन्दू' उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) प्रतापनारायण मिश्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) लज्जाराम शर्मा
(D) राधाकृष्ण दास
112. तारसप्तक का प्रकाशन काल है
(A) 1943 ई.
(B) 1951 ई.
(C) 1950 ई.
(D) 1959 ई.
113. हिन्दी के प्रथम अलंकार निरूपक आचार्य हैं
(A) भिखारीदास
(B) केशवदास
(C) मतिराम
(D) चिन्तामणि
114. निम्नलिखित शब्दार्थों के युग्म में कौन-सा युग्म गलत है?
(A) नीशार: - रजाई
(B) शिरस्कम् - शिखा
(C) उष्णीषम् - पगड़ी
(D) उत्तरीयः - चादर
115. भक्तिकालीन 'रस सिद्धान्त' विषयक ग्रन्थ है
(A) रस प्रबोध
(B) रस मंजरी
(C) रस रहस्य
(D) रस रंग
116. 'उर्दू' आगत शब्द है
(A) फारसी
(C) पश्तो
(B) अरबी
(D) तुर्की
117. इनमें से एक 'पतवार' का पर्यायवाची है
(A) अर्जुन
(D) नकुल
(C) कर्ण
(B) दुर्योधन
118. 'अमिय हलाहल मद भरे, सेत स्याम रतनार ।
जियत मरत झुकि - झुकि परत, जेहि चितवत इक बार ।।
उपर्युक्त दोहे में अलंकार है
(A) परिसंख्या
(B) मुद्रा
(C) यथासंख्य
(D) विभावना
119. “प्रयोगवाद अपने आप में इष्ट नहीं है, वह साधन है.. प्रयोग द्वारा कवि अपने सत्य को अधिक अच्छी तरह जान सकता है और अधिक अच्छी तरह अभिव्यक्त कर सकता है वस्तु और शिल्प
दोनों क्षेत्र में प्रयोग फलप्रद होता है।" यह कथन किसका है?
(A) भवानी प्रसाद मिश्र
(B) नरेश मेहता
(C) अज्ञेय
(D) रघुवीर सहाय
120. 'दोपहर' में समास है
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) बहुव्रीहि (D) कर्मधारय
121."मानव-प्रकृति का ज्ञान तुलसीदास से अधिक उस युग में किसी को नहीं था।' यह कथन किसका है ?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामविलास शर्मा
(D) विश्वनाथ त्रिपाठी
122. 'नई कविता' के विषय में असत्य कथन है
(A) इसमें नये भावबोधों की अभिव्यक्ति हुई है
(B) इसमें जीवन के प्रति आस्था दिखाई पड़ती है
(C) नई कविता के रचयिताओं में अधिकांश प्रगतिवाद और प्रयोगवाद के खेमे में रह चुके हैं
(D) यह कविता ह्रासोन्मुख मध्यवर्गीय समाज के जीवन का चित्र है
123. लिंग की दृष्टि से एक वाक्य शुद्ध है
(A) चाय फीका है
(B) दही खट्टा है
(C) चाँदी सोने से कम महँगा है
(D) मिसरी मीठा है
124. 'संबत सोरह से इकतीसा ।
करउँ कथा हरि पद धरि सीसा ।।'
उपर्युक्त पंक्तियों में किस प्रसिद्ध ग्रन्थ के रचनाकाल का संकेत किया गया है ?
(A) पदमावत
(B) अनुराग बाँसुरी
(C) रामचरित मानस
(D) रामचरित चिंतामणि
125. इस बोली में उत्तम पुरुष एक वचन के स्थान पर उत्तम पुरुष बहुवचन का प्रयोग किया जाता है
(A) अवधी
(B) खड़ी बोली
(D) हरियाणवी
(C) ब्रज
यहाँ UP PGT Hindi के सिलेबस के साथ साथ 2021 का यूपी पीजीटी हिन्दी प्रश्न पत्र भी दिया गया है। अभ्यर्थी इस प्रश्न पत्र को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Post a Comment