BEd Full Form in Hindi : B.Ed ki Full Form kya hai: बी.एड क्या है

B.Ed Full Form in Hindi- 

हम B.Ed Full Form in Hindi के बारे में जानेंगे । BEd (बी एड ) की Full Form  का सीधा सा मतलब होता है - Bachelor of Education (बैच्लर ऑफ एजुकेशन) यानि जैसे BA - Bachelor of Arts होता है उसी तरह से B.Ed - Bachelor of Education होता है। इस Course के अंतर्गत यह सिखाया जाता हैै कि स्कूल में विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाया जाता है। अगर दूसरे अर्थों में कहें तो B.Ed का मतलब विद्यार्थियों को विभिन्न तरीकों से पढ़ाने से होता है।

आज इस आर्टिकल में हम B.Ed से संबंधित पूरी चर्चा करेंगे और यह जानेंगे कि B.Ed क्या होता है? B.Ed की फुल फॉर्म क्या होती है इसके साथ-साथ B.Ed कैसे की जा सकती है? कहां से B.Ed कर सकते हैं B.Ed करने के लिए क्या-क्या जरूरी होता है कौन-कौन से अच्छे Colleges और Universities हैं जो B.Ed कराते हैं।

BEd full form in hindi



B.Ed kya Hai (बीएड) क्या है?

बहुत सारे लोग इस प्रश्न का जवाब खोजते रहते हैं कि B.Ed क्या है तो दोस्तों आज इसी की चर्चा करेंगे।
B.Ed की फुल फॉर्म के हिसाब से देखा जाए तो इसका सीधा सा मतलब होता है बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी आपने अध्यापन (Teaching) में स्नातक की उपाधि हासिल कर रखी है।

जैसे आपने सुना होगा बी.ए का मतलब बैचलर ऑफ आर्ट होता है, और बी.एस.सी का मतलब बैचलर ऑफ साइंस होता है बी.कॉम का मतलब बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है, बी.बी.ए का मतलब बैचलर ऑफ बिजनेस एप्लीकेशन होता है, बी.सी.ए का मतलब बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है, इसी तरह से B.Ed का मतलब भी बैचलर ऑफ एजुकेशन होता है।

B.Ed एक स्नातक की उपाधि है जिसको ना तो स्नातक की उपाधि माना जाता है और ना ही परास्नातक यानी पोस्टग्रेजुएट के बाद ही माना जाता है क्योंकि आप स्नातक की उपाधि हासिल करने के बाद ही B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप ने स्नातक की उपाधि हासिल नहीं की है तो आप B.ed में एडमिशन नहीं ले सकते इसीलिए B.Ed में एडमिशन के आपके पास स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है।

B.Ed kyon jaruri hai

B.Ed एक ऐसी डिग्री होती है जिसको प्राप्त करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में अध्यापक बनने योग्य हो जाते हैं इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आपके पास भारत सरकार द्वारा विभिन्न स्कूलों में भर्ती किए जाने वाले शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आजकल अगर आपको किसी विद्यालय में अध्यापक के पद पर नौकरी पानी है तो आपके पास B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है

BEd kaise kare (बीएड कैसे करें) 

यहां अगर बात करें कि B.Ed कैसे की जाए तो यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि B.Ed स्नातक के बाद प्राप्त की जाने वाली डिग्री है जो किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से प्राप्त की जा सकती है

B.Ed की डिग्री हासिल करने के लिए आपको किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज से 2 साल का कोर्स करना पड़ता है उसको उसको complete करने के बाद आप B.Ed की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

देश के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करते रहते हैं। आपके नजदीक में अगर कोई ऐसा कॉलेज है या कोई विश्वविद्यालय है जो B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित करता हो आप वहां जाकर पता कर सकते हैं और एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

BEd mein Admission kaise le (बीएड में एडमिशन कैसे लें)

B.Ed में एडमिशन लेने के लिए आपको विभिन्न विश्वविद्यालयों या कॉलेजों के द्वारा आमंत्रित किए जाने वाले आवेदन पत्र भरने पड़ते हैं।

ज्यादातर विश्वविद्यालय B.Ed में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam )आयोजित कराते हैं उस प्रवेश परीक्षा मैं उत्तीर्ण होने के बाद ही आप B.ed में एडमिशन ले सकते हैं।

अलग-अलग राज्यों के विश्वविद्यालय अपनी अलग संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं इसके अलावा केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी व्यक्तिगत प्रवेश परीक्षा आयोजित कराकर B.Ed में एडमिशन लेते हैं।

आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य की B.Ed में एडमिशन की प्रक्रिया क्या है यह आप इंटरनेट के माध्यम से पता कर सकते हैं।

BEd ki Fees kitni hoti hai (बीएड की फीस) 

बहुत सारे विद्यार्थी B.Ed की फीस को लेकर के असमंजस में रहते हैं कि B.Ed की फीस कितनी है। हम यहां पर B.Ed की फीस के विषय में कुछ जानकारी दे देते हैं

देश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की B.Ed Course की फीस अलग-अलग होती है यह फीस ₹100 से लेकर ₹100000 तक होती है किसी भी विश्वविद्यालय की सबसे कम फीस ₹100 तक हो सकती है और इसके अलावा सबसे ज्यादा फीस ₹100000 तक हो सकती है। यह ज्यादातर निर्भर करता है कॉलेज या विश्वविद्यालय किस तरह का है यानी प्राइवेट है या सरकारी है

सामान्यतः सरकारी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में B.Ed की फीस कम ही रहती है जिससे गरीब या पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी भी आसानी से पढ़कर B.Ed की डिग्री हासिल कर सकें।

दोस्तों यहां एक बात ध्यान देना जरूरी है जब भी आप B.ed में एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा करें उससे पहले आप उस कॉलेज और विश्वविद्यालय की B.Ed की फीस जरूर पता कर लें।

Kaun B.Ed kar Sakta hai (कौन बी.एड कर सकता है)

बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल उठता है की B.Ed के लिए एडमिशन के लिए कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते हैं।

यहां ध्यान देना जरूरी है कि जिन लोगों ने स्नातक की उपाधि हासिल कर रखी है यानी बी.ए, बी.एस.सी,  बी.कॉम या आपने कोई Post Graduate की उपाधि प्राप्त कर रखी है तो आप B.Ed में एडमिशन के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं।

BEd karne ke fayde-

बहुत सारे लोग एक बात को लेकर के परेशान रहते हैं कि हमने तो B.A या MA कर लिया फिर भी BEd क्यों करें

तो वे लोग सभी ध्यान दें कि B.Ed एक अलग डिग्री है जिसको हासिल करने के बाद आप किसी स्कूल चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट में अध्यापक बनने योग्य हैं। केवल स्नातक या परास्नातक की Degree से ही आप Teacher नहीं बन सकते। 

BEd ke baad Rojgaar (बीएड के बाद रोजगार)

बहुत लोगों के मन में एक बड़ा सवाल उठता है कि B.Ed की डिग्री हासिल करने के बाद हम किन किन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। तो यहां आपको विशेष जानकारी दी जा रही है जिससे आपका यह Confusion बिल्कुल दूर होगा।

B.Ed करने के बाद या B.Ed की डिग्री हासिल करने के बाद वे सभी लोग विभिन्न क्षेत्रों में अध्यापन (Teaching) का कार्य कर सकते हैं यानी इसका सीधा सा मतलब यह है की जिन स्कूलों और संस्थानों में अध्यापक के पदों पर भर्ती की जाती है वहां पर बीएड डिग्री धारक लोग आवेदन कर सकते हैं।

स्कूलों में अध्यापन कार्य के अलावा भारत सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा बीएड डिग्री धारकों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं जिनके लिए केवल बीएड डिग्री धारक ही आवेदन कर सकते हैं।


BEd ke Baad Salary (बीएड करने के बाद सैलरी)

यहां एक सवाल और उठता है जो बड़ा महत्वपूर्ण है कि B.Ed करने के बाद हम कितना पैसा कमा सकते हैं।

तो देखिए इसका कोई भी सही जवाब नहीं है क्योंकि यह अलग-अलग बातों पर निर्भर करता है अगर सरकारी स्कूलों में अध्यापकों के वेतन की बात की जाए तो आज के समय में 30,000 - 50,000 प्रतिमाह के हिसाब से मिलता है।

वहीं प्राइवेट स्कूलों की बात की जाए तो यहां पर भी वेतन का अंतर काफी रहता है इसका मतलब आप यह समझ सकते हैं कि प्राइवेट स्कूलों में कम से कम आठ हजार प्रतिमाह से लेकर 60,000 प्रति माह तक मिलता है।

कुछ लोगों को कुछ भी नहीं मिलता क्योंकि जो लोग कुछ करना नहीं चाहते या जिनको परिस्थितियों की वजह से समस्याएं होती हैं वह लोग कुछ भी कमाई नहीं कर पाते।



Conclusion-

तो यह थी जानकारी B.Ed से संबंधित कुछ लोगों के सवाल और उनके जवाब। मुझे आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी  होगी।  अगर आप B.ed के विषय में कुछ और ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो इस वेबसाइट www.bedinfo.in पर जाकर के पूरी जानकारी ले सकते हैं।  अगर आपका b.ed से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। 


Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post