B.Ed Books in Hindi
अगर आप B.Ed में Admission ले चुके हैं या Admission लेना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगी। बीएड में Admission के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा (B.Ed Entrance Exam) देनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करके आप किसी अच्छे कॉलेज या विश्वविद्यालय में Admission ले सकते हैं।
अगर आप कम फीस में BEd करना चाहते हैं तो आपको किसी सरकारी कॉलेज में Admission लेना पड़ेगा, क्योंकि सरकारी कॉलेजों की फीस हमेशा प्राइवेट कॉलेजों से कम होती है। सरकारी बीएड कॉलेजों में Admission के लिए आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने होते हैं।
B.Ed के लिए अलग-अलग तरह की Books की आवश्यकता होती है। जब आप बीएड की प्रवेश परीक्षा देते हैं तो प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए किताबों की आवश्यकता होती है। इसके बाद जब आपका Admission बी.एड में हो जाता है तब आपको अलग किताबों की जरूरत होती है।
तो यहाँ हम बात करेंगे कि आपको किस समय कौन सी किताबों की आवश्यकता होगी। सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी बीएड की किताबों की बात करेंगे। B.Ed Books in Hindi के साथ साथ B.Ed Books in English की किताबें भी साझा की जाएंगी।
B.Ed Entrance Exam Preparation Books (बी.एड प्रवेश परीक्षा के लिए किताबें)
जब अभ्यर्थी बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए B.Ed Entrance Exam Books खरीदने की सोचते हैं तो उनके सामने कई तरह की समस्याएं आती हैं जैसे कौन सी किताबें खरीदें, कौन सी किताबें अच्छी हैं। इसी दुबिधा में वे ऐसी किताबें खरीद लेते हैं जो उनके द्वारा दी जाने वाली परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में ज्यादा मदद नहीं करती हैं।
आजकल कई तरह के Study Material PDF के रूप में Online भी उपलब्ध होते हैं, कुछ लोग इन्ही अलग-अलग स्रोतों से पढ़ना पसंद करते हैं।
यहाँ आपको एक सलाह दी जाती है कि प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको कुछ ही अच्छी किताबें बार बार पढ़नी चाहिए। बहुत ज्यादा किताबों को इकट्ठा करने के बजाय 2-3 किताबों को बार बार पढ़ो।
यहाँ एक प्रश्न ये भी उठता है कि अच्छी किताबें कौन सी होती हैं और उनको कैसे पहचानें। अच्छी किताबें पता करने के लिए आप खुद देख सकते हैं या एक काम कर सकते हैं कि Amazon.in पर जाकर उन किताबों की Rating और Reviews पढ़ सकते हैं।
यहाँ कुछ अच्छी किताबों के Links दिए गए हैं इनको आप पढ़ सकते हैं।
B.Ed Entrance Exam Question Paper With Answer
ज्यादातर अभ्यर्थियों को यह नहीं पता होता की पेपर किस प्रकार का आता है यानि बी.एड प्रवेश परीक्षा का UP B.Ed Syllabus and Pattern क्या है ये भी नहीं पता होता है, वे ज्यादातर B.Ed Entrance Previous Year Paper के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का अनुमान लगाते हैं।
B.Ed Entrance Previous Year Papers को आप कुछ Website से download कर सकते हैं या कुछ किताबें ले सकते हैं जिनमें पुराने पेपर दिए गए होते हैं। यहाँ एक बात याद रखें जो पुराने paper उपलब्ध होंगे वे Memory Based होंगे यानि अनुमानित।
कुछ बीएड प्रवेश परीक्षाओं में प्रश्न पत्र घर लाने के लिए नहीं मिलता है। तो उनके प्रश्नपत्रों को आप नहीं प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन फिर भी कुछ मिलते जुलते प्रैक्टिस पेपर्स मिल जाते हैं।
यहाँ से बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए पुराने पेपर्स पीडीएफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ क्लिक करें
B.Ed Books Online
कुछ बीएड की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी दूरदराज के क्षेत्रों से आते हैं जिनके आसपास किताबों को खरीदने के लिए दुकाने नहीं होती वे अभ्यर्थी अच्छी किताबों को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं इसके लिए आजकल अमेजन या फ्लिपकार्ट पर अच्छी-अच्छी किताबें उपलब्ध हैं यहां से आप खरीद सकते हैं। जो अभ्यार्थी B.Ed की किताब में को ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं।
अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर इन किताबों को खरीदने से पहले उनके रिव्यू और रेटिंग (Reviews & Ratings ) को अच्छे से पढ़े उसके बाद ही खरीदें। यहां कुछ किताबों की लिस्ट दी गई हैं आप इनका चयन कर सकते हैं।
NCERT B.Ed Books
एनसीईआरटी की किताबें अभ्यर्थियों को हर परीक्षा में काफी मदद करती हैं। अगर आप B.Ed की प्रवेश परीक्षा दे रहे हो या फिर B.Ed में एडमिशन के पश्चात अपने कोर्स की तैयारी कर रहे हो इन सभी में एनसीईआरटी की किताबें (NCERT Books) काफी मददगार साबित होते हैं
आजकल एनसीईआरटी की किताब है ज्यादातर ऑनलाइन उपलब्ध है कुछ वेबसाइट और कुछ एप्लीकेशन की मदद से आप एनसीईआरटी की किताबें अपने B.Ed के लिए उपयोग में ला सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन नहीं पढ़ना चाहते तो किताबों को अपनी नजदीकी बुक से लड़के पास जाकर भी खरीद सकते हैं।
यहां दिए गए लिंक से आप एनसीईआरटी (NCERT B.Ed Books PDF) की किताबें पढ़ सकते हैं।
Aheli Publication B.Ed Books (आहेली प्रकाशन)
Aheli Publication B.Ed Books इस प्रकाशन की Books बीएड के लिए काफी मददगार साबित होती हैं। ज्यादातर अभ्यर्थी इन किताबों को खरीदना पसंद करते हैं। इन किताबों को अच्छे Experts के द्वारा तैयार किया जाता हैं। यहाँ नीचे इन किताबों के लिंक दिए गए हैं इनको आप यहाँ से खरीद सकते हैं।
Rita Publication B.Ed Books
इस प्रकाशन की किताबें मार्केट में बहुतायत में मिलती हैं। जो लोग बीएड की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं या बीएड के कोर्स की पढ़ाई करते हैं उन सभी के लिए ये किताबें लाभदायक हैं।
इस प्रकाशन की किताबें हिन्दी में बहुत कम मिलती हैं।
B.Ed Books Free Download
कुछ अभ्यर्थी B.Ed Books Free Download इस तरह से किताबों को खोजते हैं। लेकिन अच्छी किताबें इस तरह से नहीं मिलती। अच्छी किताबों के लिए आप अपने नजदीकी मार्केट जा सकते हैं या किसी Online Store (Amazon & Flipkart) से खरीद सकते हैं।
कुछ Websites से किताबें डाउनलोड की जा सकती हैं लेकिन व्ए किताबें आपको अच्छी सफलता नहीं दिला सकती हैं। इसलिए इसमे Time waste करने के बजाय कुछ अच्छा content पढ़ें।
B.Ed Course Books
बीएड में admission के पश्चात अभ्यर्थियों को आवश्यकता होती है उन किताबों की जो कोर्स में पढ़ाई जाती हैं। यहाँ अलग अलग विद्यार्थी 1st year b.ed books, 2nd year b.ed books के लिए किताबें खरीदना चाहते हैं।
कोर्स में पढ़ाई जाने वाली किताबें या तो आप अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते हैं या online store जैसे Amazon या Flipkart से खरीद सकते हैं। यहाँ कुछ अच्छी किताबों के लिंक्स भी दिए गये हैं।
हमेशा याद रखें अगर आपको अच्छी सफलता प्राप्त करनी है तो अच्छी Books ही पढ़ें।
तो थी कुछ जानकारी बीएड की किताबों के बारे में अगर आपको अच्छी लगी हो तो जरूर कमेन्ट करें और अगर आपका कोई सवाल हो तो जरूर लिखें, आपको इसका उत्तर जरूर मिलेगा।
Post a Comment