Best Books For UPTGT and UPPGT English
UPTGT and UPPGT English (यूपीटीजीटी & यूपीपीजीटी इंग्लिश) के लिए कौन सी किताबें पढ़ें, क्या पढ़ें, कैसे पढ़ें ये सवाल बहुत students के मन में रहता है। इसी confusion के कारण अभ्यर्थी अच्छी तैयारी नहीं कर पाते। बहुत से अभ्यर्थी किताबें उपलब्ध ना होने के कारण भी अच्छी तैयारी नहीं कर पाते हैं। अगर आप एक ऐसे अभ्यर्थी हैं जो UPTGT & UPPGT English की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें साथ ही अपने दोस्तों के साथ share करें।
यहाँ एक बात सभी के लिए लागू होती है कि अगर आप किताबें बिना ख़रीदे तैयारी करने की सोच रहे हैं तो ये आपके अवसर को नष्ट कर सकता है।
सभी अभ्यर्थियों को कुछ ज़रूरी किताबें ज़रूर ख़रीद लेनी चाहिए। ऐसा करने से ना केवल आपकी तैयारी अच्छी होती है बल्कि आपका confidence भी बढ़ता है। किताबों के माध्यम से आप ज़्यादा अच्छी तैयारी कर सकते हैं। साथ ही दूसरे माध्यमों को भी अपनी तैयारी में शामिल कर सकते हैं जैसे - Youtube, Online Classes etc
UPTGT and UPPGT English क्या है
यूपीटीजीटी & यूपीपीजीटी इंग्लिश (UPTGT & UPPGT) उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत होनी वाली एक प्रतियोगी भर्ती प्रक्रिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत एक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसी परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन निर्धारित किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंकों के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाती है।
UPTGT के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी कक्षा 6-8 को पढ़ाते हैं और वहीं UPPGT में चयनित शिक्षक कक्षा 9-12 तक की कक्षाओं को पढ़ाते हैं। आप जिस विषय से चयनित हुए हैं वही विषय आपको अपने स्कूल या कॉलेज में पढ़ाना होता है। कुछ स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण दूसरे विषय भी पढ़ाने पड़ सकते हैं।
UPTGT and UPPGT English Syllabus and Pattern
यूपीटीजीटी & यूपीपीजीटी इंग्लिश (UPTGT & UPPGT) की प्रतियोगी परीक्षा के अंतर्गत English Literature और English Grammar से 125 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया जाता है। निर्धारित समय में ही अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र हल करके जमा करना होता है।
इस प्रतियोगी परीक्षा में कोई भी नकारात्मक अंक नहीं काटे जाते हैं यानि अगर आप गलत उत्तरों का चयन करते हैं तो उसके हर्जाने के रूप में आपके सही उत्तरों के अंकों को नहीं काटा जाता है। इसका मतलब ये है कि आप जिन प्रश्नों के उत्तर नहीं जानते उनका भी तुक्का लगा सकते हैं।
आज के समय में ज़्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में नकारात्मक अंक प्रणाली को शामिल किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश की कुछ प्रतियोगी परीक्षाएँ ऐसी हैं जहां पर कोई नकारात्मक प्रणाली नहीं अपनायी जाती है।
परीक्षा के समाप्त होने पर अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र घर ले जाने की अनुमति होती है।
UPTGT and UPPGT English की तैयारी कैसे करें
यूपीटीजीटी & यूपीपीजीटी इंग्लिश (UPTGT & UPPGT) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी यहाँ साझा की गयी बातों का ध्यान रखें इसके साथ ही उन पर अमल भी करें आपको सफलता निश्चित मिलेगी। यहाँ बात की गयी है कि यूपीटीजीटी & यूपीपीजीटी इंग्लिश (UPTGT & UPPGT English) की तैयारी कैसे की जाए।
सभी अभ्यर्थी तैयारी तो अच्छी करना चाहते हैं लेकिन सभी की परिस्थिति अलग अलग होती है, कुछ के पास बहुत समय होता है वहीं कुछ के पास समय की कमी होती है, कुछ के पास जिम्मेदारियाँ होती हैं तो कुछ ज़िम्मेदारियों से मुक्त होते हैं। कुछ अभ्यर्थी किसी भी परिस्थिति में अच्छा performance देते वहीं कुछ नहीं दे पाते हैं।
आप किस परिस्थिति से जूझ रहे हैं ये आपको पता है लेकिन अगर आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने हैं तो हर हालत में पढ़ना पड़ेगा चाहे आपके सामने कैसी भी परिस्थिति हो।
अगर आपको लगता है कि आपको selection मिलना ही चाहिए तो आप अपनी सभी परिस्थितियों को किनारे रख कर तैयारी करें। आपको जैसे भी और जितना भी समय मिलता है पढ़ने में दें। हर दिन अपनी तैयारी को लेकर कुछ न कुछ improve करें चाहे वो improvement कितना ही छोटा क्यूँ न हो।
अच्छी तैयारी के लिए कुछ ज़्यादा ख़ास नहीं करना होता है बस खुद को व्यवस्थित करना होता है इसके साथ ही limited किताबों को बार बार पढ़ना होता यहाँ अच्छी किताबों को साझा किया गया है जिनको पढ़कर आप अच्छी तैयारी करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अपनी तैयारी के लिए हर दिन 4-5 घंटे का समय ज़रूर निकलें और awareness के साथ पढ़ाई करें। कोशिश करें अच्छी किताबों को नियमित बिना किसी gap के हर दिन दिन पढ़ें।
यहाँ जो किताबें आपके साथ साझा की जायेंगी वे काफ़ी अच्छी किताबें हैं और उन लोगों के द्वारा recommend की गयीं हैं जिन्होंने उनको पढ़कर सफलता पायी है।
किताबों को पढ़ने के साथ साथ आप दूसरे माध्यमों का भी सहारा ले सकते हैं जैसे - Youtube, Online Classes आदि। इन माध्यमों का सहारा तभी लें जब आपको लगे कि यहाँ से अच्छा content हमको मिल रहा है।
UPTGT and UPPGT English Best Books
अच्छी किताबों की बात सभी लोग करते हैं लेकिन हम कैसे पहचानें कि अच्छी और खराब किताबें कौन सी हैं। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन लोगों ने जिन किताबों को पढ़कर सफलता पायी है वे किताबें अच्छी हैं। लेकिन यहाँ अभ्यर्थी की समझ के ऊपर भी निर्भर करता है। कुछ लोग details में पढ़ना पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग Short में पढ़ना पसंद करते हैं।
आप किस तरह के अभ्यर्थी है ये आपको खुद realize करना होगा लेकिन अंतिम बात यह सत्य है कि किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक तभी हासिल किए जा सकते हैं जब उस परीक्षा से सम्बंधित पाठ्य सामग्री को अच्छे से और details में पढ़ा जाए। आज तक देखा जाए तो कोई भी short में पढ़ के अच्छी सफलता प्राप्त नहीं कर पाया है लेकिन हर क्षेत्र में अपवाद होते हैं।
सही मायने में देखा जाए तो अच्छी किताबें वे होती हैं जिनमें अभ्यर्थी को अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता होती है। अच्छी किताबों एक और ख़ासियत होती है वे सभी को पढ़ने के लिए मजबूर भी करती हैं क्योंकि वे अच्छी और सरल भाषा में लिखी होती हैं इसके साथ साथ उनमें पाठ्य सामग्री व्यवस्थित क्रम में होती है।
यहाँ जो किताबें साझा की गयी हैं वे सभी उन लोगों द्वारा recommended हैं जिन्होंने इनको पढ़कर सफलता पायी है। इसलिए आप भी इन किताबों को ज़रूर ख़रीदें जिससे आप भी सफलता प्राप्त कर सकें।
यहाँ यह जानना ज़रूरी की आपको बहुत ज़्यादा किताबें ख़रीदने की आवश्यकता नहीं है। यहाँ जो किताबें आपको बतायी गयी हैं उन्हीं को ख़रीदकर बार बार पढ़ें। जब किसी किताब को आप बार बार पढ़ते हैं तो आपकी वह अच्छी मित्र बन जाती है।
UPTGT and UPPGT English Best Books List
सभी अभ्यर्थी ध्यान दें यहाँ जो किताबें आपको बताई गयी है उनको आप चाहे तो अपने नज़दीकी market से ले सकते हैं या फिर Amazon से ख़रीद सकते हैं। amazon एक ऐसी online shopping company है जो आपको सही क़ीमत में सही product उपलब्ध कराती है।
जहां तक मेरा मानना है की जब भी आपको किताब खरीदने का मन हो आप amazon से खरीदें अन्य online shopping platform से न खरीदें। amazon पर आपके साथ कोई धोखाधड़ी नहीं होती अगर आपको कोई भी product पसंद नहीं आता या खराब product मिला हो तो बड़ी ही आसानी से उस प्रोडक्ट को बदल सकते हैं या लौटा सकते हैं। इस तरह की सुविधा बहुत कम shopping platforms पर होती है।
वहीं अगर बात करें Offline market तो वो काफ़ी अच्छा होता है क्योंकि वहाँ पर आपको जो किताबें ख़रीदनी हैं उनको आप सामने देखकर ले सकते हैं इसके साथ ही क़ीमत भी कभी कभी कम होती है और आपको discount भी मिलता है। लेकिन यहाँ जो amazon से किताब खरीदने की बात उन लोगों के लिए की जा रही है जिनके आसपास किताबों की अच्छे दुकानें नहीं हैं या फिर हैं भी तो उन दुकानों पर मनचाही किताबें उपलभ नहीं हैं । ऐसे में एक विकल्प amazon है जहां से आप बिना कहीं जाए अपनी मनचाही किताब ख़रीद सकते हैं ।
यहाँ नीचे 5 बहुत महत्वपूर्ण किताबों की सूची दी गयी है जिनको पढ़कर आप UPTGT and UPPGT English में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
- History of English Literature By William J. Long
- Wren and Martin English Grammar
- Word Power Made Easy
- TGT & PGT Guide - Sudheer Arora - Prakash Publication
- Youth Competition Times - Previous Years Solved Papers
- S. P Bakshi - English Grammar and Composition - Arihant Publication
ये किताबें काफ़ी महत्वपूर्ण हैं जिनको पढ़कर ना केवल अच्छी knowledge प्राप्त कर सकते हैं बल्कि सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कॉमेंट में लिख सकते हैं।
Post a Comment